नमस्कार दोस्तों , आज के इस लेख में हम AFCAT Exam Books के बारे में विस्तार से समझाने वाला हूँ | दोस्तों अगर आप AFCAT पर लिखी गयी पिछली पोस्ट्स नही read की तो कृपया आप उन्हें भी करले क्योंकि आपको नोटिफिकेशन,सेलेबस,और बहुत सारी जानकारियाँ मिल जायेगी |

afcat books list


यह भी पढ़े -

AFCAT परीक्षा भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता होती है। हर साल, कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होते हैं, हालांकि, कुछ ही इसे पास कर पाते हैं। तैयारी शुरू करने का पहला कदम AFCAT के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों का चयन करना है। उम्मीदवारों को बाजार में उपलब्ध पुस्तकों की अधिकता से सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को खोजने की आवश्यकता है। उम्मीदवारों को उन पुस्तकों का चयन करना चाहिए जिनमें अधिकांश पाठ्यक्रम शामिल हैं। AFCAT पुस्तकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे हमने विस्तार से समझाया है | 


AFCAT exam pattern


दोस्तों वेसे तो हमने इसके exam pattern के बारे में बात कर लि है परन्तु फिर भी हम इसके बारे में थोड़ी सी बाते बता देते है  जिससे आप आसानी से समझ सके |
  • दोस्तों इस परीक्षा में 2 पेपर होते है एक AFCAT के लिए और दूसरा EKT के लिए | और दोनों पेपर एक ही दिन आयोजित किया जाता है | तकनीकी  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को AFCAT के साथ EKT देना आवश्यक है।
  • दोनों की परीक्षाये ऑनलाइन होती है | जो 2 शिफ्ट में आयोजित की जाती है |
  • AFCAT के लिए कुल प्रश्न 100 होते है जो 2 घंटे में हल करने होते है | 
  • प्रत्येक प्रश्न ३ अंक का होता है तो इस तरह पूर्णांक 300 होता है |
  • EKT के कुल प्रश्न 50 होते है और कुल पूर्णांक 150 होता है |

AFCAT syllabus 2021


आप इसके लिए आप हमारी यह post read कर सकते हो | - AFCAT SYLLABUS

  • जनरल अवेयरनेस 

History, Geography, Civics, Politics, Current Affairs, Environment, Basic Science, Defence, Art, Culture, Sports, etc.

  • English 
Comprehension, Error Detection, Sentence Completion/ Filling in of correct word, Synonyms, Antonyms and Testing of Vocabulary, Idioms, and Phrases.

  •  Numerical Ability ?
Decimal Fraction, Time and Work, Average, Profit & Loss, Percentage, Ratio & Proportion and Simple Interest, Time & Distance (Trains/Boats & Streams)


1  .AFCAT for Flying, Technical & Ground Duty Branch with Solved Papers (English, Paperback ) - Arihant Experts

click here to purchase - click here 

2. AFCAT (Air Force Common Admission Test) - Arihant Experts

click here to purchase - click here

3. AFCAT (Air Force Common Admission Test) Self Study Guide cum-Practice Work      Book- Kiran Prakashan

click here to purchase -  click here


4. AFCAT Solved Papers and Practice Sets Arihant Experts

click here to purchase -    click here

5. SSB Interview: The Complete Guide - N K Natarajan

click here to purchase  click here

6. Manorama Yearbook 2020 -Philip Mathew

click here to purchase  click here

7. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations - R S Aggarwal
click here to purchase  = click here 

8. AFCAT (Air Force Common Admission Test) Exam Guide: For Flying and Technical Branch (Popular Master Guide) - R Gupta

click here to purchase = click here



AFCAT के लिए किताबें कैसे चुनें? 

  • AFCAT पुस्तकों के प्रकाशन वर्ष की जाँच करें।
  •  छात्रों को पुस्तकों के नवीनतम संस्करण का चयन करना होगा 
  • ऐसी किताबें चुनें जो पढ़ने में आसान हों AFCAT पुस्तकों का चयन करें जो एक साधारण भाषा में लिखी गई हों जहाँ छात्र अवधारणा को आसानी से समझ सकें प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें खरीदें ऐसी किताबें चुनें जिनमें अभ्यास प्रश्न हों
AFCAT 2021 Books FAQs

प्रश्न - क्या lucent GK AFCAT के लिए पर्याप्त है?
हां, यह पुस्तक AFCAT परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी है |

प्रश्न - क्या सेल्फ स्टडी से AFCAT EXAM पास किया जा सकता है?
जी हां ,  दोस्तों अगर आपके पास AFCAT EXAM से सम्बंधित सारी जानकारी है और उसके ट्रेंड्स के अनुसार मेहनत करोगे तो sure आपको सक्सेस मिलेगी |